धरहरा थाना क्षेत्र के सारोबाग पंचायत की मुखिया अमरीका देवी के पुत्र रणवीर कुमार उर्फ राणा यादव पर पूर्व से ही है कई हत्या के मामले।सनद रहे कि राणा यादव ने वर्ष 2009 मे रंगदारी नही देने के कारण रेलकर्मी बमबम तांती का अपहरण कर हत्या कर दी थी और शव को फुलका पुल के पास फेंक दिया था