बिहार राज्य के मुंगेर जिला से गंगा रजक बताते हैं कि जमालपुर रेल नगर जमालपुर कारखाना के दो दर्जन कर्मचारी सेवानृवित हो गए। जिनका विभागीय रूप से सारा सेटलमेंट भुगतान ऑन डेट कर दिया गया। लेकिन कोरोना काल के कारण सेवानृवित लोगों के लिए विदाई समारोह आयोजित नहीं की गयी। विदाई समारोह नहीं होने के कारण लोगों में मायुसी छाई हुई थी।