धरहरा(संवाददाता):आजादी के वर्षोवाद भी धरहरा प्रखंड मुख्यालय का एक मात्र गाँधी मैंदान का स्टेडियम बनाने का सपना जंगलराज की समाप्ति के बाद भी सपना ही बनकर रह गया है।प्रखंड मुख्यालय के मनमोहक वादियो मे स्थित गाँधी मैदान धरहरा मे शंकर स्पोर्टिंग क्लव धरहरा का जिला से लेकर राज्यस्तर मे फुटबाँल खेल मे अपना ही इतिहास रहा है।इस गाँधी मैदान से कई खिलाडि़यो ने अपने खेल के बल पर कई विभागो मे नौकरी प्राप्त की है। इसी मैदान मे आईपीएस अधिकारी शहीद के सी सुरेन्द्र बाबु अन्तरराज्य महिला फुटबाँल टुनामेन्ट का आयोजन भी हुआ,लेकिन आज यह मैंदान ज्यो -का-त्यो है।इसी मैदान मे कई मुख्यमंत्रीयो ने अपने उड़न खटौला से आकर जनता से लोक-लुभावन वादे किये लेकिन यह मैदान जंगलराज की समाप्ति के वाद भी अपनी बदहाली पर आँसू बहा रहा है।ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री व जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक शैलेश कुमार ने विधायक बनने के वाद इस मैंदान के विकास के लिऐ सरकार द्वारा राशि भी प्रदान कराई गई,परंतु स्थानीय राजनीति के कारण मैदान का विकास नही हो पाया और मैदान के विकास की राशि आवंटित होने के बावजूद राशि वापस हो गई प्रखंड के सुप्रसिद्ध खिलाडी़ चन्द्रशेखर सिंह,सुबोध सिन्हा,रतन यादव,ओमप्रकाश मंडल,अनुज सिंह,प्रवीण सिंह,रबिश सिंह,सिनोद चौधरी सहित अन्य खिलाडी़यो ने मंत्री सह स्थानीय जदयू विधायक शैलेश कुमार से प्रखंड मुख्यालय मे स्टेडियम निर्माण कराने की माँग की है सनद रहे कि धरहरा प्रखंड मे कुल तेरह पंचायत है जिसकी कुल आबादी लगभग दो लाख के करीब है जहाँ स्टेडियम निर्माण होने से लोगो मे खेल भावना का विकास होगा ओर बालिकाऐ भी अपनी प्रतिभा का विकास कर पाऐगी।इस मैदान मे सरकार द्वारा प्रदत कई कार्यक्रम प्रखंड स्तरीय होता आया है स्टेडियम का निर्माण होने से विधालय की बालिका भी अपना प्रतिभा कौशल का अभ्यास कर सकेगी ओर प्रखंड से लेकर जिला व राज्यस्तर पर अपना राज्य का नाम रौशन करेगी ।