धरहरा (संवाददाता):राज्य के ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री सह स्थानीय विधायक शैलेश कुमार की पहल पर राशन कार्ड से वंचित लाभुको के लिए शुक्रवार को आवेदन प्राप्ति हेतु दो विशेष काउंटर खोले गए।धरहरा प्रखंड मुख्यालय परिसर में विशेष काउंटर के माध्यम से राशन कार्ड से वंचित गरीब समुदाय के लोगों के लिए आवेदन प्राप्ति हेतु दो दिनो के लिए दो विशेष काउंटर बनाये गये है।धरहरा बीडीओ डां प्रभात रंजन ने बताया कि दो विशेष काउंटर के माध्यम से वैसे लाभुको का आवेदन लिया जायेगा जो अपने क्षेत्र की जीविका दीदी को राशन कार्ड बनाने हेतु आवेदन नही दिये है ।वैसे लाभुक शुक्रवार व शनिवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में बनाये गये दो दिनो के लिए विशेष काउंटर पर अपना-अपना आवेदन जमा कर दे ताकि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ जरुरतमंदो तक पहुँच सके।बीडीओ ने लोगो से अपील किया कि अपनी सुरक्षा का ख्याल रखते हुऐ घर से बाहर निकलने के पश्चात मास्क अवश्य पहने जिससे इस कोरोना वायरस की महामारी से बचा जा सके ।