धरहरा (संवाददाता):लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र के बंगलवा गांव से बाइक चोरी मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि भागलपुर में लगातार बाइक चोरी की घटना से पुलिस परेशान थी। इसी दौरान सीसीटीवी फुटेज से सुल्तानगंज का विनोद कुमार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पूछताछ के पश्चात उसकी निशानदेही पर बंगलवा गांव में छापेमारी की गई। हालांकि छापेमारी के दौरान एक मुख्य आरोपित पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। स्थानीय पुलिस के सहयोग से भागलपुर के आदमपुर थाना पुलिस ने बंगलवा के अनिल कुमार एवं कटहरा के फूटूस यादव को चोरी के एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया।पुलिस दोनों युवकों को गिरफ्तार कर भागलपुर अपने साथ ले गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनिल कुमार बाइक मिस्त्री है। चोरी के सभी बाइक का पा‌र्ट्स उलटफेर कर ठिकाने लगाने का काम करता था। पुलिस गिरफ्तार लोगों से कड़ी पूछताछ कर रही है। इस बाबत लड़ैयाटांड थानाध्यक्ष मजहर मकबूल ने चोरी की बाइक बरामद होने की पुष्टि भी की है।