धरहरा(संवाददाता):सरकार के नौकरशाह की उदासीनता के कारण धरहरा दक्षिण पंचायत के वार्ड नम्बर एक की मसोमात नुरजहाँन खातुन अपनी पुत्री के साथ विधवा पेशन के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगातार लगा रही है ।धरहरा निवासी नुरजहाँन खातुन ने बताया कि जुलाई माह 2019 तक सरकार द्वारा हमे पेंशन राशि मिली परंतु लगभग एक वर्ष होने को है लेकिन आज तक पेंशन राशि हमे नही मिल पाया जबकि मुखिया के दरबाजे से लेकर बीडीओ आफिस तक अपने पेंशन राशि के लिए कितने दिन चक्कर लगाने व बीडीओ के समक्ष फरियाद करने के साथ ही सभी कागज देने के बाद भी हमे पेंशन राशि का भुगतान एक वर्ष होने के बावजूद राशि का भुगतान नही होने से हमारे घर मे भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है । आर्थिक समस्या से जुझ रही नुरजहाँन खाँतुन ने बताया कि राशन कार्ड से भी हमलोग वंचित है।अगर राशन कार्ड भी बन जाता तो हमे कम कीमत पर चावल, गेहूँ भी सरकार द्वारा मिलता पर दुर्भाग्य कहे कि इस भ्रष्टाचारी युग मे गरीबो को दो जुन की रोटी भी भ्रष्ट नौकरशाह ने छीन कर सामर्थवान लोगो को देकर गरीबो को और कमजोर करने पर तुले है।असहाय महिला ने जिलाधिकारी राजेश मीणा से इस कोरोना वायरस की महामारी मे निजात दिलाने हेतु विधवा पेशन भुगतान के साथ ही राशन कार्ड बनवाने की गुहार लगाई है ।