धरहरा अंचल मैं आज विदाई समारोह का आयोजन किया गया विदाई समारोह में सीआई सुनील कुमार ने अपने वक्तव्य में कहा बीना देवी कुशल और साहसी मित्र वासी महिला थी इन बातों को रखते हुए सीआई सुनील कुमार बड़े भावुक हो उठे इसी बात को दोहराते हुए पूर्व प्रमुख फूला देवी ने भी बीना देवी को मां की संज्ञा दे दी और वह भी रो पड़ी प्रधानाध्यापक कुमार रामानंद स्मारक प्लस टू विद्यालय धरहरा के द्वारका प्रसाद ने भी बीना देवी को साहसी महिला के रूप में देखा और उन्होंने कहा बीना देवी से सीख लेनी चाहिए सभी महिलाओं को दुख और सुख की घड़ी की बातें वे लगातार हमसे कहा करती थी 30 वर्षों से लगातार प्रखंड और अंचल में कार्यरत थी बीना देवी धरहरा प्रखंड में ज्वाइन की और धरहरा अंचल कार्यालय से रिटायर की अंचल पदाधिकारी अब्दुल रहमान प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ प्रभात रंजन ने भी आए बीना देवी को सुख दुख में साथ देने की बात कही सम्मान में माला पहनाकर रेखा देवी ने किया हिंदू परंपरा के मुताबिक विदाई समारोह में गुलाल लगाने की परंपरा को बरकरार रखा गया सभी को गुलाल लगाया गया मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ प्रभात रंजन अंचल पदाधिकारी मोहम्मद अब्दुल रहमान सीआई सुनील कुमार गुण प्रकाश प्रदीप यादव अनिल सिंह अनिल साव अन्य कर्मचारी गण उपस्थित थे धन्यवाद
