5 पंचायत में पैक्स अध्यक्ष का चुनाव संपन्न होते ही सभी पैक्स अध्यक्षों को दिल का धड़कन बढ़ रहा है कौन जीतेगा कौन हारेगा इसकी चर्चा आपस में कर रहे हैं बताते चलें कि धरहरा प्रखंड में माता डीह पंचायत इटवा पंचायत अमारी पंचायत धरहरा दक्षिण और महागामा पंचायत ने पुलिस की कड़ी चौकसी के बाद मतदान करा लिया गया है और आज इन सब पैक्स अध्यक्षों का भाग्य का फैसला धरहरा प्रखंड मुख्यालय में होगा सभी पैक्स अध्यक्षों के द्वारा अपने-अपने दावे ठोकर जा रहे हैं मैं जीत रहा हूं लेकिन आज भाग्य का फैसला धराहरा मुख्यालय मैं होगा
