जदयू महिला सेल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बबीता राय को बनाया गया बताते चलें धरहरा प्रखंड के बबीता राय जो विगत 1994 से समता पार्टी से लेकर जदयू के पार्टी तक सुख और दुख में भाग लेकर आज जिला अध्यक्ष के पद पर सुशोभित किया गया है जदयू महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष पद मिला है बबीता राय लगातार 1994 से लेकर आज तक जदयू के लिए काम कर रही है जदयू जिला अध्यक्ष बनने के बाद उनके पतिदेव सुरेश मंडल ने इस बात की जानकारी दी
