धरहरा प्रखंड के ओरा बगीचा ग्राम में वार्ड संख्या 3 विगत 3 माह पूर्व 11000 वोल्ट की तार 440 वोल्ट के तार पर गिरने के कारण सभी घर के विद्युत यंत्र खराब हो गया जिसकी सूचना स्थानीय विद्युत विभाग धरहरा को दिया गया बताते चलें 3 माह बीत जाने के बाद भी इस पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है ट्रांसफार्मर भी डायरेक्ट है जिससे एक बहुत बड़ी समस्या है कभी भी बहुत बड़ा हादसा हो सकता है सभी घर के मीटर जल चुके हैं उन्हें अभी तक दुरुस्त नहीं किया गया है नाही बदली किया गया है
