बिहार सरकार द्वारा निर्धारित उचित मूल्य की दुकान में अब अनुचित ढंग से काम किया जा रहा है बताते चलें धरहरा प्रखंड के मात्र इकलौता डीलर पैक्स अध्यक्ष हुसैनपुर घटवारी अजीमगंज के ललन राय के द्वारा सरकारी नियमों को पालन करते हुए 13रुपये में दिया जा रहा है मोबाइल कार्यकर्ता संवाददाता द्वारा जांच पड़ताल में इटवा पंचायत के कुछ डीलर के द्वारा ₹13 पर यूनिट दिया जा रहा बाकी जगह ₹18 पर यूनिट के हिसाब से लूटने का काम डीलर के द्वारा पैक्स अध्यक्ष के द्वारा किया जा रहा है धन्यवाद