धरहरा प्रखंड में पैक्स अध्यक्ष का नामांकन शुरू हो गया है नामांकन की प्रक्रिया कल से हुई है आज भी चलेगी और कल भी चलेगी उसके वाद चुनाव निर्धारित तिथि को की जाएगी हमारी पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष परशुराम सिंह ने किया पूर्व में भी परशुराम सिंह अध्यक्ष रह चुके अपने सहयोगियों के साथ प्रस्तावक धर्मेंद्र मोर्चा अजय कुमार पंडित के साथ अन्य सहयोगियों के साथ दल बल के साथ नामांकन किया नरेश गुप्ता सदस्य प्रदीप सिंह छेदी शर्मा प्रीतम tatti सुरेश सिंह अजय पंडित बाबूलाल सिंह मौजूद थे
