धरहरा :कुपोषण मुक्त समाज बनाने को लेकर बाल विकास परियोजना धरहरा की सीडीपीओ गुंजन मोली के नेतृत्व में रैली निकाली गई ।धरहरा दक्षिण पंचायत के सभी आंगनबाड़ी सेविका सहायिका व बच्चे ने समाज को कुपोषण मुक्त स्वस्थ ओर मजबूत समाज बनाने के लिए सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के पोषक क्षेत्रों मे घुम -घुम कर नारे लगा रहे थे कि पोष्टिक आहार व साफ पानी पीऐगे कुपोषण को भगाऐगे ,हर धर पोषण देश हो रोशन ,सीडीपीओ ने ग्रामीण व पोषक क्षेत्र के लाभुको को कुपोषण से वचाव हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही अति महत्वाकांक्षी योजना से लाभ लेने के लिए महिलाओं को जागरूक किया ताकि स्वस्थ व मजबूत समाज बनाया जा सके ।इस मोके पर बाल विकास परियोजना की पयॅवेक्षिका करूणा कुमारी, सेविका वंदना सिंह, रीता कुमारी सहित सेविका सहायिका हर घर पोषण देश रोशन का नारा लगाते हुए लोगों को जागरूक किया ।
