धरहरा प्रखंड मे बिजली विभाग के कर्मचारी के खिलाफ लगातार शिकायत एवं जनता के आक्रोश को देखते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री श्याम मुरारी प्रसाद ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता के खिलाफ साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी पटना के प्रबंध निदेशक को आवेदन मेल के माध्यम से दिया है।गियात हो कि धरहरा पावर ग्रिड के द्वारा लगातार बिजली आपूर्ति मे कमी एवं बिजली विभाग के कर्मचारीयो के द्वारा मीटर रीडिंग में लापरवाही करने से अनाप- शनाप बिजली बिल आने से धरहरा प्रखंड के लोग विभाग के खिलाफ काफी आक्रोशित थे,उन्होंने कर्मचारियों की लापरवाही की शिकायत बिजली विभाग के कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता को दी थी,मगर वे लोग इस लापरवाही को नजरअंदाज कर दिये,जिसके बाद श्याम मुरारी प्रसाद एवं धरहरा की जनता ने मिलकर यह कदम उठाया।