पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ और उसके बाद एक के बाद एक नक्सलियों की गिरफ्तारी से नक्सलियों की बौखलाहट बढी हुई है।अब नक्सली किसी बङी घटना को अंजाम देने के फिराक मे है,हो सकता है कि नक्सली रेल को अपना निशाना बनाए,क्योंकि जमालपुर रेल सुरंग सहित कजरा एवं अभयपुर स्टेशन के पास के जंगलों में नक्सली गतिविधि की सूचना पुलिस महकमे को मिली है तथा खुफिया विभाग ने रेल प्रशासन को भी अलर्ट रहने को कहा है। पुलिस अगर सर्तक नही रही तो नक्सलियों के मंसूबे कामयाब हो जायेगा तथा वे किसी बङी घटना को अंजाम देने में सफल रहेंगे।विगत महीने मिली नक्सलियों के पर्चे में कहा गया था कि वे पुलिस- नक्सली मुठभेड़ में शहीद नक्सलियों का बदला लेगें।गियात हो कि विगत महीने ही पश्चिम बंगाल से गोरिल्ला दस्ता जमुई जंगल आया था।सूत्रों कि माने मारक दस्ता मे शामिल संगठन के बङे नक्सलियों ने स्थानीय नक्सलियों के साथ मुंगेर जिले के धरहरा थाना क्षेत्र के चारो ओर पहाङ से घिरे जंगलो का मुआयना की,मुआयना के उपरांत नक्सलियों का एक दस्ता द्वारा सराधी पुलिस पिकेट, लङैयाटाङ थाना और धरहरा थाना की रेकी की गई।हाल के दिनों में बंगलवा के आसपास के इलाके में नक्सलियों के देखे जाने से यहाँ के ग्रामीण भी सहमे-सहमे से दिख रहे हैं।