धरहरा प्रखंड के नक्सल प्रभावित इलाका अंतर्गत घटवारी,बंगलवा,बिलोखर,बरमसिया,ईटवा आदि गाँवों में लगातार बिजली आपूर्ति ठप रहने से यहां के ग्रामीण बहुत ही नाराज हैं।जहाँ एक तरफ सिंह नछत्र की भयानक गर्मी से लोगो का बुरा हाल है वहीं दूसरी तरफ रोज कोई नया बहाना बनाकर बिजली की आपूर्ति को कम किया जा रहा है,जिससे ग्रामीणों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जहाँ सखौल ग्रिड के द्वारा 12 से 13 घंटे बिजली की आपूर्ति को कम किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर धरहरा ग्रिड के द्वारा भी 9 से 10 घंटे लगातार बिजली गुम की समस्या देखने को मिल रही है। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि वे जब ग्रिड को मोबाइल के माध्यम से लगातार 10 घंटे बिजली कटौती के बारे में पूछते हैं तो बिजली विभाग के कर्मचारी रोजाना कोई नई समस्या बताके निकल जाते हैं।ग्रामीणों का कहना है कि जब हमलोग बिजली बिल समय से भुगतान करते हैं तो बिजली की आपूर्ति मे कमी हमलोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।अगर ऐसा ही चलता रहा तो हम सभी ग्रामीण मिलकर बिजली विभाग के खिलाफ आन्दोलन करेंगे।