धरहरा प्रखंड के अमारी पंचायत के बाङीचक गाँव में स्थित आँगनबाड़ी केंद्र संख्या 53 की सेविका सुलोचना कुमारी ने डीआइजी मनु महाराज को आवेदन देते हुए बताया कि बाङीचक गाँव के युवक राजीव राज उनसे रंगदारी माँगता है तथा गाली-गलौज व अश्लील भाषा का प्रयोग करता है।आवेदन मे सेविका ने बताया कि राजीव राज केंद्र पर आकर टैक्स की मांग करता है जबकि राजीव राज गाँव का एक दबंग और रसूखदार ब्यक्ति है साथ ही गाँव के अन्य लोगो को भी मुंगेर के राजनेता का भय दिखाता रहता है।सेविका ने बताया कि बिरोध करने पर कयी बार जान से मारने की धमकी भी दे चुका है।