धरहरा थाना क्षेत्र के धरहरा दक्षिण पंचायत निवासी पुनीत सिंह को धरहरा गाँव से आ रहे टैम्पु ने धक्का मार दिया जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गऐ।टैम्पु के धक्का लगने के बाद धरहरा के ग्रामीणों ने धायल श्री सिंह को पीएचसी धरहरा लाया ।चिकित्सक ने बताया कि उनके दाहिने पैर टूट गऐ है जिसे बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल मुगेर रेफर किया गया ।ग्रामीणों ने बताया कि जब पुनीत सिंह अपने निजी आवास से धरहरा बाजार जा रहे थे कि धरहरा मुख्य सड़क से आ रहे नशे मे धुत टैम्पु चालक लफरा यादव ने धरहरा के पैक्स अध्यक्ष के धर के समीप टैम्पु से धक्का मार दिया जिससे उनका दाहिने पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया।ग्रामीणो ने बाइक से पीछा कर टैम्पू व टैम्पू चालक को धर दबोचा तथा पुलिस को सूचना दिया।ग्रामीणो ने बताया कि चालक नशे में धुत था। धरहरा पुलिस ने टैम्पु चालक सहित टैम्पु को अपने कब्जे में ले लिया ।