जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने दिये फर्जी एलपीसी मामले में संलिप्त कर्मियों पर कारवाई के आदेश। प्रखंड में चर्चित फर्जी एलपीसी नर्गत करने के मामले की सुनवाई के दौरान लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने धरहरा अंचल कर्मियों की घोर अनियमितता पाई है। इस संबंध में जिला स्तरीय नियंत्री पदाधिकारी अपर समाहर्ता मुंगेर ने धरहरा अंचलाधिकारी को निर्देश दिया है कि आगामी 17सितम्बर को होने वाली अगली सुनवाई की तिथि को अनियमितता में संलिप्त कर्मियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कृत कारवाई करते हुए कार्यालय को प्रतिवेदन उपलब्ध करवाये।इस संबंध में सदर अनुमंडल पदाधिकारी मुंगेर,भूमि सुधार उपसमाहर्ता मुंगेर व धरहरा प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा किये गए संयुक्त जांच के दौरान यह पाया गया है कि ओङाबगीचा पैक्स अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह पिता सुरेन्द्र सिंह का एलपीसी जमावन्दी में रकवा से अधिक है,साथ ही माताडीह पंचायत निवासी अंजू देवी पति प्रमोद यादव का एलपीसी एक ही वित्तीय वर्ष 2016-17 मे पति-पत्नी दोनो के नाम से अलग-अलग नर्गत हैं। गियात हो कि प्रखंड के सामाजिक कार्यकर्ता श्याम मुरारी प्रसाद ने फर्जी एलपीसी मामले को लेकर परिवाद दायर किया था,जिसके आलोक में सुनवाई के दौरान यह मामला उजागर हुआ था। गियात हो कि समय-समय पर विभिन्न अखबारों के माध्यम से धरहरा अंचल कार्यालय में कार्यरत कर्मियों व पदाधिकारियों पर भ्रष्टाचार व दलाली जैसे गंभीर आरोप लगातार लगते रहे हैं।