अंचल कार्यालय धरहरा में कर्मचारियों की मनमानी विगत कुछ महीनों से चरम पर है। बार-बार न्यूज में आने के बाद भी अंचल कार्यालय धरहरा के कर्मचारी भूमि नापी रसीद मे हजार दो हजार रुपये की वसूली कर रहे हैं मनमानी राशि नही देने पर महीनों अंचल का चक्कर लगाना पर जाता है। ऐसा ही एक मामला बुधवार अंचल कार्यालय में सुनने को मिला। धरहरा प्रखंड के दशरथपुर ईटवा निवासी आयुष कुमार सिन्हा ने बताया कि पिछले 20जुलाई को भूमि नापी के लिए अंचल कार्यालय धरहरा में उनके चाचा मदनमोहन प्रसाद सिन्हा ने आवेदन दिया था जो कि खुद जमालपुर अंचल के कर्मचारी है किन्तु एक महीनों से ऊपर हो चुका है फिर भी रसीद नहीं कटा है। पूछने पर आयुष कुमार सिन्हा ने बताया कि कर्मचारी के द्वारा दो हजार रुपये की मांग की गई थी किन्तु उसने 1200रूपये दे कर बांकी रकम रसीद कटने पर देने की बात कही।किन्तु एक सप्ताह से ज्यादा हो चुका है फिर भी रोज बुला कर कल आना कह दिया जाता है। बोलने पर कर्मचारी कहते हैं कि ज्यादा बोलोगे तो महीना दो महीना बाद ही काम होगी। इस बात से पता चलता है कि अंचल कार्यालय धरहरा में कितनी गुण्डागर्दी हो रही है।