धरहरा प्रखंड के पचरूखी गाँव के पास बसंती मोड़ के समीप मर्पा निवासी मोटरसाइकिल सवार युवक कुन्दन बिन्द तथा उसकी माँ बत्तीसा देवी घायल हो गयी।युवक अपनी माँ के साथ मुंगेर सदर अस्पताल से इलाज कराकर लौट रहा था। इस दौरान बसंती मोड़ के समीप उसके मोटरसाइकिल के सामने बकरी आ गई जिसे बचाने के क्रम में वो मोटरसाइकिल सहित गिर पड़ा जिस कारण माँ और बेटा दोनों बुरी तरह घायल हो गए। जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया।