बिहार राज्य के जिला मुंगेर से गंगा रजक मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि नौवागढ़ी दक्षिणी पंचायत के रामदिरी गांव के दुर्गा स्थान के पास बसे ग्रामीणों को पानी का दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है ।वहां के ग्रामीणों ने बताया कि यहां के लोग इतनी भीषण गर्मी में प्यास बुझाने के लिए तड़प रहे हैं क्योकि यहां के सभी चापाकल खराब पड़े हैं ।स्थानीय मुखिया से भी ग्रामीण मिलकर इस समस्या को रखें ,परंतु अभी तक दूर नहीं हो सका है ।इसलिए अंत में ग्रामीण ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।वही स्थानीय मुखिया जाम स्थल पर पहुंचकर जाम हटवाने का प्रयास कर रही है और ग्रामीण को इस समस्या का हल होने का भरोसा दिला रही है ,लेकिन ग्रामीण और आक्रोशित हो चुका है ।इसी के साथ स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि जब तक जिला प्रशासन नहीं आएंगे तबतक एनएच का जाम नहीं टूटेगा।