बिहार राज्य के जिला मुंगेर से विपिन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि बिहार राज्य में जिस प्रकार साल दर साल वर्षा में कमी आ रही है उसी प्रकार भूजल स्तर गिरते ही जा रहा है. बिहार के अनेक जिला में पानी की कमी के कारण लोग बेहाल है,उनमें से सबसे अधिक पानी की समस्या मुंगेर जिला में है. बिहार में पेयजल के लिए लोग बेहाल हैं वही कई कुएं भी सूख चुके हैं. नदियां तालाब और पानी के अन्य स्रोत भी जमींदोज हो चुके हैं। वही बड़े शहरों में तो जिस प्रकार भूजल स्तर का दोहन किया जा रहा है उससे तो इंसानों का अस्तित्व ही खतरे में पड़ती जा रही है। कुछ अधिक संपन्न लोग अधिक जल बर्बाद करते भी देखे जा देखे जा रहे हैं इसी के साथ जमीन से 500 फीट से भी नीचे से पंप द्वारा पानी निकाल कर घरों और गाड़ियों को धोया जा रहा है तथा बेतहाशा पानी बर्बाद किया जा रहा है। कुछ अधिक दबाव पड़ने पर कार्रवाई के नाम पर कुछ पैसे का चालान थमा दिया जाता है लेकिन प्यासे लोग तो हाहाकार कर ही रहे हैं और मवेशी भी प्यास से मारे जा रहे हैं। इसलिए इनका कहना है कि पानी की बर्बादी पर लोगों को लगाम लगाने की जरुरत है।