मांझी टोला जगदीशपुर धारा महारानी वार्ड सदस्यों के द्वारा जल नल योजना की अभी तक रौनक नहीं दिखाई दी कड़ी धूप में यहां के लोग लगभग 100 मीटर की दूरी पर पानी लाने के लिए जाते हैं पानी पीने के लिए 100 मीटर की दूरी से लाना आसान है परंतु स्नान करना मुश्किल से लग रहा है जो रंजीता देवी बता रही थी 5 दिनों तक हम लोग स्नान नहीं करते हैं जिससे हमारे बच्चे बीमार पड़ते हैं