बिहार राज्य के जिला मुंगेर से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि वर्षा जल के संग्रहण और संरक्षण की ओर नहीं जा रही है.बिहार राज्य में पिछले तेरह वर्षो में पूर्ण सुखाड़ अल्प वृष्टि के कारण भूगर्भीय जल स्तर में भारी गिरावट दिखाई दे रही है।शहरीकरण, ग्लोबल वार्मिंग, जलवायु एवं मिट्टी की आर्द्रता की भारी कमी, जंगलो की कटाई तथा वृहद् पैमाने पर पेयजल संकट की स्थिति कई जिलो में उत्पन्न हो गई है ।अतः आम लोगों से अनुरोध है कि जल प्रबंधन के उपायों को अमल में लाया जाये ताकि भू -गर्भ जल स्तर में आ रही गिरावट को रोकने में सफलता पा सकें क्योंकि जल है तो कल है तथा जल अनमोल है। इसका उपयोग जरूरत के अनुसार ही करना चाहिए।