बिहार राज्य के जमालपुर प्रखण्ड के परहम पंचायत से राजीव रंजन जी ने बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक उपेन्दर जी से बातचीत की। बातचीत के दौरान उपेन्दर जी ने बताया कि बीमा मनुष्य का सबसे बड़ा पार्ट है क्युँकि हमें यह पता नहीं रहता है कि आगे क्या होगा,तो ऐसी स्थिति में यदि किसी तरह की कोई दुर्घटना होती है तो बीमा के द्वारा बहुत बड़ी सुरक्षा मिलती है। साथ ही उपेन्दर जी का कहना है कि बीमा की वजह से बहुत सारे लोगों को सहायता मिली है। उपेन्दर जी दुसरे लोगों को जानकारी देते हैं कि बीमा बहुत बड़ी सुरक्षित व्यवस्था है, बीमा के द्वारा हम अपना और अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं। जीवन ज्योति बीमा ,भारत सरकार प्रधान मंत्री द्वारा दिया हुआ अटल पेंशन योजना है जो की मुख्य रूप से अभी चलाई जा रही हैं.जीवन ज्योति बीमा में 330 रूपया सालाना देना होता है जिसमे कि किसी भी तरह की दुर्घटना में कंपनी द्वारा 2,00,000 रुपया दिया जाता है।और जो 12 रुपया का जीवन सुरक्षा बीमा होता है उसमे बीमारी से या फिर कोई बुजुर्ग के गुजर जाने पर 2,00,000 रुपया की सहायता राशी परिवार वालों को दिया जाता है। इसके अलावा अटल पेंशन योजना में उम्र के अनुसार प्रीमियम दिया जाता है।राजीव कुमार जी का कहना है कि बीमा बचत का भी दुसरा रूप है।इसलिए बीमा सबको करवाना चाहिए।