बिहार राज्य के मुंगेर जिले से राजीव कुमार जी ने मुंगेर की आवाज के माध्यम से बरियारपुर के प्रगतिशील किसान फाल्गुनी मंडल जी से बातचीत की। बातचीत के दौरान फाल्गुनी मंडल जी ने बताया कि मुंगेर की आवाज से फसल फसल बीमा की जानकारी मिली। इससे किसानों को काफी मदद मिलेगी लेकिन जो किसान दूसरे के खेत में खेती करते हैं ,उनको फसल बीमा लेने में काफी परेशानी होती है। क्योंकि उनके पास खेत का कोई कागजात नहीं होता दूसरी बात बीमा लेने के लिए बीमा की प्रक्रिया भी काफी जटिल है , बैंक के अकाउंट के चेक बुक को बैंक में जाकर जमा करने में भी कई किसान सक्षम नहीं होते हैं. कागजातो के झमेले में नहीं पड़ना चाहते है किसान और इसी वजह से वे फसल बीमा का लाभ नहीं ले पाते है। इस वजह से किसान फसल बीमा योजना से अभी तक वंचित रह जाते हैं। मुंगेर की आवाज पर चल रहे वर्तमान कड़ी से फसल बीमा की जानकारी मिली और यह सुनकर वे सरकारी फसल बीमा भी कराये है।
