बिहार राज्य के जिला मुंगेर के जमालपुर से शुभम कुमार जी साथ में है मुकेश तिवारी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से स्वास्थ्य बीमा के बारे में कहते है कि यदि किसी की कभी दुर्घटना हुई हो या किसी की अचानक स्वास्थ्य ख़राब हो जाए तो उस समय स्वास्थ्य बीमा बहुत कारगर साबित होता है इलाज के लिए सारा खर्च स्वास्थ्य बीमा के माध्यम से हो जाता है। इन्होने स्वयं स्वास्थ्य बीमा लिया हुआ है और इसका इन्हे बहुत फायदा भी हुआ है।अभी कुछ समय पूर्व इनको हार्टअटैक आया था उस समय स्थिति ऐसी हो गयी थी की ईलाज के लिए घर तक बेचने की नौबत आ गयी थी। उस समय स्वास्थ्य बीमा ने बहुत साथ दिया। स्वास्थ्य बीमा बहुत जरुरी है इसे सभी लोगो को करवाना चाहिए।