बिहार राज्य के जमालपुर प्रखंड से राजीव रंजन जी ने मुंगेर की आवाज के माध्यम से बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक उपेन्दर जी से बातचीत की। बातचीत के दौरान उपेन्दर जी ने बताया कि बीमा मनुष्य का सबसे बड़ा पार्ट है। क्युंकि किसी को भी नहीं पता की हमारा भविष्य होगा लेकिन यदि व्यक्ति बीमा करवाता है, तो बीमित व्यक्तियों के जाने के बाद उनके परिवार को सहारा मिलती है।साथ ही उपेन्दर जी ने बताया कि सभी को बीमा करवाना चाहिए यह एक प्रकार का बचत है।