बिहार राज्य के मुंगेर जिला से दीपक कुमार आर्य जी मोबाईल वाणी के माध्यम से कहते है कि बरिहारपुर प्रखंड के विद्यालय में जीविका की ओर से नियोजन मेला का आयोजन किया गया।नियोजन मेला में 880 बरोजगार युवाओं का निबंधन कराया गया।जिसमें सभी को प्रशिक्षण देकर रोजगार मुहैया कराया जायेगा।नियोजन मेला का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी के जीविका प्रबंधक और डीईओ ने संयुक्त रूप से किया।इस मेले में नौ कम्पनियाँ पहुंची थी जिस्मे सभी कंपनियों ने अपने-अपने स्टॉल पर युवाओं से आवेदन लिया तथा उसनहे जल्द रोजगार दिलाने का आश्वाशन दिया है।