बिहार के मुंगेर जिले के जमालपुर प्रखंड, से प्रिंस कुमार जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया की बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ अभियान के तहत सरकार की पहल अब जमालपुर में भी दिखेगी।सामान्य परिवार में जन्म लेने वाली एक या दो बेटी वाले अभिभावक भी अपनी बेटियों को अच्छे स्कूलों में पढ़ा सकेंगे। एक बेटी होने पर CBSE स्कूल में सरकार ने निःशुल्क शिक्षा अनिवार्य कर दिया है। और जिले के सभी स्कूलों में इसे सख्ती से लागु किया जायेगा। किसी की अगर दो बेटियां है तो पहली बेटी की शिक्षा निःशुल्क और दूसरी बेटी की स्कूल में लगने वाली फीस में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। निःशुल्क शिक्षा का लाभ लेने के लिए एक या दो बेटी का होना अनिवार्य है। इस योजना के चालू होने से गरीब तबके के लोग भी अपनी बेटियों को अच्छे स्कूलों में पढ़ा सकेंगे। योजना का लाभ लेने के लिए अभिभावकों को स्कूल में एक या दो बेटी होने का शपथ पत्र देना अनिवार्य होगा।
