मुंगेर जिले के जमलापुर प्रखंड से प्रिंस जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि दौलतपुर मुंगेर लाइन क्लोनी की मुख्य नाले की सफाई नहीं होने से कवाटरवासी नारकीय जीवन जीने को विवश हैं। दौलतपुर मुंगेर लाइन क्लोनी की मुख्य नाली पिछले लम्बे समय से सफाई नहीं होने के कारण बारसात के मौसम में दरार एवं बदबू से लोगो का जीना बेहाल हो गया है। कई जगहों से सफाई नहीं होने के कारण नाले का पानी ओवरफ्लो होकर कवाटर में रह रहे लोगो के पास आ जा रहा है। जिससे परेशान लोग रेलवे के सफाई सिस्टम को कोष रहे है। बीते वर्ष कवाटरवासियों की शिकायत पर इस नाले की सफाई की गयी थी। लेकिन इसके बाद सफाई के नाम पर महज खानापूर्ति की जा रही है। वार्ड पार्षद तथा अन्य लोगो ने कहा की मुख्य नाले की सफाई के नाम पर की जा रही खानापूर्ति की जाँच की जानी चाहिए।