मुंगेर जिले के जमलापुर प्रखंड से प्रिंस जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि बरियार,जमालपुर एवं मुंगेर में 22 घंटे बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने का निर्देश ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने अधिकारिओं को दिया। वही बुधवार को मंत्री के आवास पर बिजली विभाग के अधिकारियों की बैठक भी हुई। इस बैठक में अधीक्षक अभियंता श्री राम सिंह, कार्यपालक अभियंता विनोद प्रजापति, सुजीत कुमार तथा कार्यालय अधीक्षक प्रमानन्द प्रसाद मौजूद थे। ग्रामीण कार्य मंत्री ने कहा कि एक सप्ताह में बरियारपुर सब-स्टेशन के चारो फीडर में बिजली चालू कर दिया जायेगा। श्री कुमार ने कहा कि समय पर काम पूरा नहीं होने पर एजेंसी के खिलाफ करवायी की जायेगी। जल्द ही बिजली विभाग के एजेंसियों के साथ बैठक भी की जाएगी तथा काम में लापरवाही करने वाले लोगो पर करवायी की जाएगी। साथ ही मंत्री जी ने बिजली बिल की समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया है।
