मुंगेर जिले के जमलापुर प्रखंड से प्रिंस जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि रेल इंजन कारखाना के एन.एस.वाय यार्ड परिसर में बुधवार की शाम बिजली के शाट सर्किट से आग लग गई। इसके कारण कारखाना के अधिकारी,कर्मचारी सहित रेलयात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। और रेलकर्मी इधर-उधर भागने लगे। बिजली के तार में शाट सर्किट शाम करीब 7 बजे की है। ये घटना तब हुई जब रात के कर्मचारी काम करने कारखाना आये थे। इससे स्टेशन परिसर में मौजूद यात्रियों सहित कारखाना के कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। इससे स्टेशन व कारखाना परिसर की बिजली तत्काल काट दी गई। रेल इंजन कारखाना के पूर्वी छोर व मॉडल स्टेशन यार्ड में धुँवा देखकर पुलिस ने सुचना दी। जिससे भारी क्षति होने से बचाया जा सका। कारखाना में लगी आग को देखकर लोगो की भीड़ स्टेशन की छोटी पूल पर उमड़ पड़ी हालांकि इस घटना में जान-माल की क्षति होने की सूचना नहीं है। इसके बाद सूचना मिलते है रेल अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकरी ली।
