बिहार राज्य के मुंगेर जिले के जमालपुर प्रखंड से प्रिंस जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि रेलनगरी जमालपुर में मुख्य प्रवेश द्वार में इनदिनों ट्रैफिक व्यवस्था बंद हो चुकी है। इसका मुख्य कारण है ऑटो चालकों की मनमानी।जुबली बेल चौक पर एक चोर दरवाजा है,जहाँ से ट्रैन से जमालपुर आने वाली यात्रियों की वाहन निकलती है।उस समय ऑटो चालकों की उत्पात चरम सिमा पर होता है। जिसके कारण पैदल राहगीरों के साथ-साथ वाहन चालकों को भी भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है,जबकि जुबली बेल चौक पर एक ट्रैफिक पुलिस नियुक्त किया गया है। वह हमेशा वहां पर उपस्थित है,परन्तु इन सब चीजों को अनदेखी करते है। जिससे बच्चो के आवागमन के समय भारी संख्या में भीड़ लग जाती है और किसी भी समय दुर्घटना होने की सम्भावना बन जाती है। कई राजनितिक दल इसपर सवाल उठा चुके है, इस स्थिति को जल्द से जल्द सुधार किया जाये।