मुंगेर जिले के जमालपुर प्रखंड से प्रिंस जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि शिक्षित होने के बावजूद भी लोग बेरोजगार है। प्रखंड क्षेत्रों के सैकड़ो युवा रोजगार के अवसर नहीं मिल पाने के कारण इधर-उधर भटकने को मजबूर है। युवा शिक्षित होने के बावजूद रोजगार के लिए पलायन को मजबूर हैं। क्षेत्र के अधिकांश लोग बेरोजगारी की समस्या से ग्रसित हैं। स्नातक तक की शिक्षा करने के बाद भी युवा बेरोजगार है वही उम्र अधिक हो जाने से सरकारी नौकरी की सीमा भी खत्म होती जा रही है। परिवार के पालन-पौषण के लिए बाहर जाकर काम करना लोगो की मज़बूरी बन गयी है। इतने पढ़े-लिखने के बावजूद भी लोग, आज बिना रोजगार के बैठे है। ऐसी स्थिति में सरकार को युवाओं के प्रति स्व-रोजगार के लिए आर्थिक सहायता की जरूरत है।