बिहार राज्य के मुंगेर जिले से आयुष कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री एवं शिक्षा विभाग के सचिव से कहना चाहते है कि इस इंटर के रिजल्ट में जितने भी कॉपी जाँच हुए है,उसका पुनः मूल्यांकन करवाना जरुरी है। जिस विद्यार्थी को 82 के जगह 28 अंक मिले है,वह तो जरूर स्क्रूटनी करवाएंगे और जिसको 28 के जगह 82 अंक मिले है ,वह तो रीचेक नहीं करवाएँगे। इस पर सरकार को ध्यान देने की जरुरत है।
