मुंगेर जिले के जमालपुर प्रखंड से प्रिंस जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि योग एसोसिएशन ऑफ़ बिहार की वार्षिक आम सभा का आयोजन फुल्का में किया गया। कार्यक्रम में बिहार के कई जिलों के अध्यक्ष एवं जिला सचिव उपस्थित हुए। बैठक की अध्य्क्षता करते हुए एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक सुनील विश्वकर्मा ने साई शंकर को मुख्य सचिव मनोनीत करते हुए कहा कि आगामी 21 जून को योग दिवस मनाया जायेगा। आमसभा में बिहार के कई जिले से पधारे योगा एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एक सुर में कहा कि आगामी 21 जून को योग दिवस मनाने हेतु 15 दिन पूर्व से ही बंगाली दुर्गा स्थान बारोबारी तल्ला में योगा अभ्यास शिविर लगाए जाएंगे। बैठक को संबोधित करते हुए सुनील कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि योगा एसोसिएशन लगातार योग के प्रचार प्रसार में अपना योगदान देती रही है।
