जिला मुंगेर जमालपुर से प्रिंस कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहा कि मुंगेर जिले के तारापुर में गर्मी बढ़ते ही ग्रामीण क्षेत्रो में जल संकट गहराने लगा है भूमि से जल स्तर कम होने के कारण एक ओर जंहा कुआं सूखने लगा वहीं दूसरी ओर अधिकांश चापाकल से पानी निकलना बन्द हो गया है।जिससे लोगो में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है।खेत में लगे ट्यूबलेस से लोग पानी ला कर खाना बना रहे हैं। लगभग चार हजार की आबादी वाले इस गांव में पीएचडी की ओर से लगाया गया चापानल इस गर्मी में दम तोड़ रहा है। कुछ चापानलों में पानी निकल भी रहा है तो वो पानी पिने योग्य नहीं है।ग्रामीणों ने बताया की चापाकल पिछले साल से ख़राब पड़ा हुआ है। पीएचडी ने चापाकलों को अबतक ठीक नहीं कराया है
