जमालपुर से प्रिंस कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि बेगुसराई और खगड़िया से भागलपुर जाने वाली सवारी गाड़ीयों का परिचालन बरसात के बाद शुरू होगा। इसके पूर्व दौलतपुर में सम्पूर्ण कार्य समाप्त हो गया है।ये बातें पूर्व रेलवे मालदा मंडल के डी.आर.एम मोहित सिन्हा ने मुंगेर की सांसद के साथ निरिक्षण के दौरान कही। डी.आर.एम ने कहा कि रेलपटरी का दौरीकरण 2018 तक समाप्त होगा। जबकि इसके साथ-साथ दूसरी रेलपटरी दौरीकरण का लक्ष्य भी पूरा कर लिया गया है। जमालपुर में रूट रिले इंटरलॉकिंग सिस्टम का कार्य भी चल रहा है,इसे एक साल में पूरा किया जायेगा।