प्रिंस,जिला मुंगेर के जमालपुर प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मनरेगा योजना के तहत किसी भी योजना का संचालन के लिए सभी प्रक्रिया ऑनलाइन हो जाएगी।काम आबंटन हो या फिर मजदूरी का भुगतान सभी ऑनलाइन किया जायेगा।यह व्यवस्था शीघ्र ही लागु हो जाएगी।इसकी जानकारी मनरेगा के सी.इ.ओ.जयप्रकाश कुमार यादव ने दी।उन्होंने बताया की ऑनलाइन व्यवस्था हो जाने से मनरेगा में हो रही अनियमितता पर रोक लग जाएगी।ऑनलाइन व्यवस्था के बाद जो कार्य प्रखंड स्तर पर होगा उसकी भी मोनिटिरिंग ग्रामीण विकास विभाग के मुख्यालय से की जाएगी।इस व्यवस्था के लिए जिले के सभी कार्यरत पदाधिकारी एवम कंप्यूटर ऑपरेटरों को राज्य मुख्यालय स्तर पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि उन्हें कंप्यूटर के क्षेत्र में तकनीकी जानकारी मिल सके।यह व्यवस्था कारगार हो इसके लिए योजना बनायीं गयी है.राज्य स्तर पर होने वाले प्रशिक्षण के बाद ऑनलाइन व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी।
