जिला मुंगेर,प्रखण्ड जमालपुर से प्रिंस जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि प्रखण्ड के प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में शिक्षा समिति के गठन को विभाग ने अनिवार्य कर दिया है, ऐसे स्कूल जहाँ शिक्षा समिति के गठन को ३ साल हो गए है वहां की समितिकी को बंद कर 28 अक्टूबर तक फिर से समिति गठन कियाजायेगा । जिसमे माताओ के हाथ में स्कूल की बागडोर होगी, इसकी जानकरी प्रखण्डशिक्षा पदाधिकारी मंजू कुमारी ने दी