प्रखंड जमालपुर, जिला मुंगेर से इम्तियाज़ आलम जी ने मोबाइल वाणी को बताया कि चेन्नई में राष्ट्रिय हैण्ड बॉल प्रतियोगिता में जमालपुर केंद्रीय विद्यालय के बच्चो ने मचाया धमाल साथ ही बच्चो ने गोल्ड मैडल जीतकर बिहार का नाम रौशन किया। जमालपुर केंद्रीय विद्यलाय के कुल 30 विद्यार्थियों का चयन राष्ट्रिय हैण्ड बॉल के लिए किया गया था,जिसमे विद्यार्थियों ने भाग लेकर गोल्ड मैडल हाशिल किया। दोस्तों आप भी इस तरह की जानकारी मोबाइल वाणी के साथ बाँट सकते हैं हमारे निःशुल्क नंबर 08800984861 पर मिस्ड कॉल देकर .