मुजफ्फरपुर गणेश विवाह वन में जिला कोऑर्डिनेटर मिथिलेश कुमार सिंह व शशीरंजन श्री वास्व के द्वारा बैठक रखा गया औराई प्रखंड समेत 16 प्रखंड के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर वह पंचायत असिस्टेंट इस बैठक में सम्मिलित हुए वैनिला किस तरह का पौधा है इसके खेती करने से किस को क्या लाभ मिलेगा संबंधित विषय पर किया गया चर्चा जिला कोऑर्डिनेटर के द्वारा दिया गया महत्वपूर्ण जानकारी वार्ड असिस्टेंट की बहाली लेकर विशेष प्रकाश डाला गया प्रखंड के सभी पंचायत में वार्ड असिस्टेंट की बहाली होनी है जिला कोऑर्डिनेटर से विशेष जानकारी लेकर संपर्क करें मिथिलेश कुमार सिंह 8210179625 , शशिरंजन श्रीवास्तव 9835850157

मेरा नाम कुंती देवी है जो अजीतपुर अप हरपुर से बोल रही है मेरा वाड लंबा नहीं है । हमें मोबाइल गाय जो सूद खेती की बारी के बारे में बहुत पसंद आया है । हां , मोबाइल में जो खेती बारी जो का अर्थ हमें समझाया गया है ।

नमस्ते , मेरा नाम गीता देवी है , मैं मुज़फ़्फ़रपुर , बैमद्रा ब्लॉक का निवासी हूँ । क्या आप जानते हैं कि फसल कटाई के बाद गर्दन में गांठ होने की दवा क्या है ?

देश के किसान एक बार फिर नाराज़ दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले साल नवंबर 2020 में किसानों ने केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के रद्द करने के लिए दिल्ली में प्रदर्शन किया था और इसके बाद अगले साल 19 नवंबर 2021 को केंद्र सरकार ने तीनों कानून वापस ले लिए थे, हालांकि इस दौरान करीब सात सौ किसानों की मौत हो चुकी थी। उस समय सरकार ने किसानों की कुछ मांगों पर विचार करने और उन्हें जल्दी पूरा करने का आश्वासन दिया था लेकिन ऐसा अब तक नहीं हआ है। और यही वजह है कि किसान एक बार फिर नाराज़ हैं।

मैं मुज़फ़्फ़रपुर ज़िले के बांद्रा प्रखंड से बोल रहा हूँ । मेरा नाम शीला देवी है और मैं यह जैविक खाद हूं और यह मेरा मोबाइल है ।

मेरा नाम शेखर है और मैं मुज़फ़्फ़रपुर के बांद्रा प्रखंड के हरपुर गाँव से बोल रहा हूँ ।

हरपुर से राजकुमार भगत खेती के बारे में जानना चाह रहे हैं

आजीविका के रूप में दीदी खेती-बाड़ी करती हैं

यू बोलो जी हैलो हम हैं संजीव कुमारी सांझी कुमारी हैलो हम हैं संजीव कुमारी बोला है सिमरा पंचायत से बोल्ना है मो मोबाइल पानी हमने किसान के बारे में सुना है

मैं सुंदरी कुमारी मोबाइल बानी के बंदराखंड प्रखंड से बोल रही हूँ , हमने कृषि में महिलाओं के बारे में बहुत कुछ सुना है ।