रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर सिवान मुख्य मार्ग लौकी पूर मोडके पास में पास में साइड लेने के चक्कर में असंतुलित गिर गया जिसे घायल हो गया जा रहे वाहन की वह की मदद से उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया बाइक चालक अंदर थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है

सिवान जिला के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के हरनाथ को गांव में सांप काटने से एक वृत्त महिला की मौत हो गई घटना के संबंध में सूत्रों का कहना था कि हरनाथपुर गांव निवासी स्वर्गीय नकल नोनिया की पत्नी विद्या देवी को सांप ने काट लिया इसके बाद उसकी मौत हो गई श

रघुनाथपुर सिवान मुख्य मार्ग पर लोकपुर मोड़ के पास में ठोकर से टकराकर असंतुलित होकर बाइक चालक गिर गया इस घायल हो गया घटना के संबंध में सूत्रों का कहना था की बाइक चालक रघुनाथपुर से सिवान जा रहा था तभी उसकी बाइक शाम के वक्त अंधेरी होने के कारण की पूर्ण के पास टकरा गई इसके कारण बाइक चालक गिर गया और घायल हो गया जा रहे राहगीरों की मदद से उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया बाइक चालक सिवान का रहने वाला बताया जा रहा है

दरौदा एकमा मुख्य मार्ग पर ठोकर से टकराकर और संतुलित होकर बाइक चालक गिर गया जिसे घायल हो गया घटना के संबंध में सूत्रों का कहना था की बाइक चालक दरौदा से एकमा जा रहा था कभी उसकी बाइक एक ठोकर से टकरा गई जिसके कारण बाइक चलाकर संतुलित हो गया और रोड किनारे जागीर जा रहे बाकी लोगों की मदद से उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया बाइक चालक की पहचान रसूलपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले के रूप में हुई है

दरौदा प्रखंड के सिसवा में 30 सितंबर के बाद झोपड़ी नमक घर में आग लग गई थी इस आग लगी में विश्व में राम अवतार प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए थे उनका उपचार स्थानीय चिकित्सकों के देखने में घाट पर चल रहा था इसी दौरान उनकी मौत हो गई घटना के बाद परिवार के लोगों का रो,रो,के बुरा हाल है बताया जा रहा है कि 30 सितंबर के कीरत राम अवतार प्रसाद के झोपड़ीनुमा घर में जलती मोमबत्ती के गिरने से आग लग गई थी

दरौदा एकमा मुख्य मार्ग पर ठोकर से टकराकर असंतुलित होकर एक बाइक चालक गिर गया जिसे गंभीर चोटे लग गई घटना के संबंध में सूत्रों का कहना था की बाइक चालक दरौदा से एकमा जा रहा था तभी उसकी बाइक शाम के वक्त अंधेरे होने के कारण एक ठोकर से टकरा गई जिसके कारण असंतुलित होगा गिर गया जिसे वह घायल हो गया जा रहे राहगीरों की मदद से उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया बाइक चालक एकमा थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है

रघुनाथपुर सिवान मुख्य मार्ग पर लोकपुर मोड़ के पास में नीलगाय से टकराकर एक बाइक चालक गिरजा जिसे घायल हो गया घटना के संबंध में सूत्रों का कहना था की बाइक चालक रघुनाथपुर के तरफ से जा रहा था तभी मुख्य मार्ग को एक नीलगाय आ गई जिसके कारण बाइक चालक और संतुलित को टकरा गया तथा रोड किनारे जागीर द से उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया बाइक चालक सिवान का रहने वाला बताया जा रहा है

दरौदा सिवान मुख मार्ग परठोकर से टकराकर असंतुलित होकर बाइक चला गिर गया जिसे गंभीर चोटे लग गई घटना के संबंध में सूत्रों का कहना था की बाइक चालक दरौदा से सिवान जा रहा था तभी उसकी बाइक एक ठोकर से टकरा गई जिसे वह असंतुलित होकर जगीरा जिसे गंभीर चोटे लग गए जा रहे राहगीरों की मदद से उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया

दरोगा थाना क्षेत्र के सिसवा गांव में रात में आग लगी लगने से झुकना मैन घर में सभी सामान जल का राख हो गए इस संबंध में सूत्रों का कहना था कि लगभग 3 लाख की संपत्ति जल का राख हो गई वहीं इस घटना में एक व्यक्ति आंशिक रूप से घायल हो गया

रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर सिवान मुख्य मार्ग पर लोकपुर मोड़ के पास में ठोकर से टकरा का असंतुलित होकर एक बाइक चालक गिर गया जिसे गंभीर चोटे लग गई घटना के संबंध में सूत्रों का कहना था की बाइक चालक रघुनाथपुर के तरफ से जा रहा था तभी उसकी बाइक लौकी को मोड़ के पास में शाम के वक्त अंधे भी होने के कारण एक ठोकर से टकरा गई जिसके कारण असंतुलित होकर गिर गया अस्पताल में कराया गया बाइक चालक सिवान का रहने वाला बताया जा रहा है