बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता अजय ने शंकर से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि ग्रामीण क्षेत्रों में उच्च शिक्षा की व्यवस्था नहीं होती है। जिसके कारण लड़कियाँ आगे की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाती हैं। कुछ अभिभावक सुरक्षा की दृष्टि से तो कुछ गरीबी के कारण अपनी बेटियों को पढ़ाई के लिए बाहर नहीं भेज पाते हैं

Comments


महाराजगंज में 150 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच महाराजगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत 150 गर्भवती महिलाओं का गुरुवार को जांच किया गया अस्पताल प्रबंधक एम आलम ने बताया कि प्रत्येक महीने के 9 तारीख को गर्भवती महिलाओं की जांच कर चिकित्सकों द्वारा उचित दवाई दी जाती है।
Download | Get Embed Code

Dec. 9, 2021, 9:40 p.m. | Tags: autopub  

बिहार राज्य के सारण जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता अनिस कुमार ने आरती कुमारी से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि अब लोग बेटा बेटी को लोग समान शिक्षा दे रहे हैं। बेटियां सबसे आगे चल रही हैं। बेटों को भी पीछे छोड़ रही है। अब लोग भेद भाव नहीं कर रहे हैं। पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला के सोनपुर प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता अनीश कुमार ने जयनेद्र से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि आज के समय में बेटी बेटा से कम नहीं है। हर क्षेत्र में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है। पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

बिहार राज्य के सारण जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता अजय कुमार ने दिघवारा प्रखंड के मुकेश कुमार से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि आज के समय में लड़कियाँ हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। बेटियाँ किसी भी मामले में अब लड़कों से पीछे नहीं हैं। इस कारण अब अभिभावकों की सोच में भी बदलाव आ रहा है।सरकार के द्वारा भी बेटियों को साक्षर बनाने के लिए काफी प्रयास किये जा रहे हैं।इस कारण भी आज बेटियाँ अपने मुकाम तक आसानी से पहुँच पा रही हैं

बिहार राज्य के सारण ज़िला के एकमा से हमारे श्रोता की बातचीत मुजफ्फरपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से निशा कुमारी से हुई। निशा कुमारी कहती है कि वो अपनी बेटी को उच्च शिक्षा प्रदान कर अफ़सर बनाएगी। सरकार भी अभी इस कार्य में मदद कर रही है

बिहार राज्य के सारण ज़िला के गड़खा क्षेत्र के केवानी पंचायत से अजय कुमार की बातचीत मुज़फ्फरपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से मनीष कुमार शर्मा से हुई। मनीष कहते है कि आज के दौर में बेटियों के प्रति समाज बहुत ग़लत सोच रखते है। जिस तरह लड़के आज़ादी से जीना पसंद करते है तो लड़कियों भी आज़ादी से अपना जीवन व्यतीत करने का अधिकार रखती है। लोगों की गलत सोच के कारण ही लड़की शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाती है

बिहार राज्य के सारण जिला से मोबाइल वाणी संवादाता अजय कुमार ने दिघवारा प्रखंड के मुन्ना गिरी से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि आज के समय में लड़कियाँ हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। बेटियाँ किसी भी मामले में अब लड़कों से पीछे नहीं हैं। इस कारण अब अभिभावकों की सोच में भी बदलाव आ रहा है।पहले की अपेक्षा अब अभिभावक ज्यादा गंभीरता से बेटियों को पढ़ाने के लिए प्रयास करते हैं।लड़कियाँ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जा कर अपना परचम लहरा कर देश को भी गौरवान्वित कर रही हैं

बिहार राज्य के सिवान जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता राहुल ने जगतलाल माँझी से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि उनके क्षेत्र में बेटियाँ मैट्रिक तक तो शिक्षा ग्रहण कर लेती हैं। लेकिन इसके बाद उच्च शिक्षा नहीं ले पाती हैं। इसका मुख्य कारण हैं की उनके ग्राम में कोई भी उच्च शिक्षण संस्थान नहीं है। इस कारण लड़कियों को नदी और रेलवे लाईन को पार कर कॉलेज तक जाना पड़ता है। अगर गाँव में ही शिक्षण संस्थान हो तो यहाँ की भी बच्चियाँ उच्च शिक्षा आसानी से ले पायेंगी

बिहार राज्य के सारण जिले के गरखा से मनीष कुमार ने नवनिर्वाचित मुखिया सम्पतराम राही से "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ " विषय पर साक्षत्कार लिया। सम्पतराम राही ने बताया कि "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ " सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है और इसे सफल बनाने के लिए पूरा जोर दिया जा रहा है। बेटी धान के बीज के समान होती है। जैसे धान का बीज जमीन में लगाया जाता है एवं पौधा आने पर उसे उखाड़ कर दूसरे जगह लगाया जाता है ,वहीं वह फलता-फूलता है,उसी प्रकार बेटी का जनम कहीं और होता है और विस्तार कहीं और होता है। बेटियाँ दो परिवार को जोड़ने का काम करती है। बेटियाँ आज जहाँ प्रतियोगिता में भाग ले कर शिखर पर पहुँच रही हैं वहीं देश के ऊँचे-ऊँचे पदों की शोभा बढ़ा रही हैं। जैसे- वकील,जज,पॉयलट इत्यादि। साथ ही इनका कहना है कि वर्तमान समय शिक्षा का युग है ,इसलिए हर बेटी को पढ़ना और जीवन में आगे बढ़ना चाहिए।पंचायत के मुखिया होने के नाते सम्पतराम बेटियों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन करेंगे और दूसरे पंचायतों की बेटियों को भी भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। इनका विचार है कि बेटा और बेटी में कोई अंतर नही है,जो पढ़ेगा वही आगे बढ़ेगा। सभी को अपनी बेटी पढ़ना चाहिए। बेटी पढ़ेगी,आगे बढ़ेगी तभी समाज एवं देश का कल्याण होगा। अशिक्षित परिवार बेटी के जनम लेने पर मायूस होते हैं। शिक्षित परिवार बेटी के महत्व को समझते हैं और ख़ुशी मनाते हैं।

बिहार राज्य के सारण जिला के सोनपुर प्रखंड से मोबाइल वाणी संवादाता सच्चितानंद पांडेय ने नरेश पांडेय से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि बच्चो की पढाई बंद होने का कारण बेरोजगारी और गरीबी है। जो गरीब है वे सोचते हैं बच्चे को अब क्या पढ़ाएं पैसा रहेगा तब ही न पढ़ाएंगे। नहीं पैसा रहने के कारण बच्चे को पढाई छुड़ाकर काम पर लगा दिया जाता है