सोनपुर प्रखंड क्षेत्र के 23 पंचायत के ग्रामीणों से सोनपुर अनुमंडलीय अस्पताल के कोरोना अधिकारी डॉ हरिशंकर चौधरी ने बताया कि सरकार द्वारा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर स्वास्थ कर्मी व आशा,जीविका,ममता,आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता ने लोगों से संपर्क कर कोरोना वायरस से बचाव को लेकर दूसरे डोज व बूस्टर डोज लगवाने को लेकर अपील कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जो वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान चलाया गया है इसमें सभी लोगों को सहयोग करना चाहिए तथा सभी लोगों को इसका टीका लगवाना चाहिए। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

आंदर में कल यानी सोमवार को महाटिकाकरण अभियान के तहत 10 केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा इसकी जानकारी देते हुए चिकित्सा प्रभारी अमितेश कुमार ने बताया कि कल प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत महा टीकाकरण अभियान का आयोजन किया गया है जिसमें आंदर प्रखंड क्षेत्र के पचोखर,खेड़ाए, सहसरांव, ,खेढाए , आंदर पीएचसी, समेत 11केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा । और इस अभियान में लक्ष्य रखा गया है कि सबसे अधिक टीकाकरण किया जाए। बता दे कि कोरोना संक्रमण के फैलते मामलों को देखते हुए स्वास्थ विभाग ने महा अभियान चलाने का निर्णय लिया है

बिहार में एक बार फिर कोरोनावायरस ने दस्तक दी है जिससे लोगों में कोरोना के प्रति जागरूकता दिख रही है। इसी बीच रविवार को आंदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रखंड क्षेत्र के जयजोर,पड़ेजी मदेशिलापुर,भवराजपुर,गौरा समेत विभिन्न गांव से पहुंचे सर्दी खांसी व बुखार से पीड़ित लगभग 118 मरीजों से कोविड-19 जांच के लिए सैंपल लिया गया ।इस संबंध में लैब टेक्नीशियन श्यामसुंदर दास ने बताया कि बिहार में बढ़ते कोरोनावायरस के मामले को देखते हुए जांच की प्रक्रिया बढ़ा दी गई है। हालांकि मौसम मैं हो रहे परिवर्तन के कारण लोगों में बुखार और सर्दी जैसी लक्षण दिख रहा हैं। अभी आंदर प्रखंड में कोई कोरोना के मरीज नहीं पाए गए हैं इसलिए इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है

दरौदा प्रखंड क्षेत्र कोरोनावायरस से बचाव हेतु चल रहे टीकाकरण के संबंध में लोगों से इस संबंध में जानकारी ली गई कि क्या 12 से 14 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण नियमित हो रहा है , ओ क्या समय से बूस्टर डोज की लोगों को दिया जा रहा है

कोरोना से पूर्णतः पाबंदी हटाने के बाद फिर से लोगो के लापरवाही के कारण संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हो सकती हैं । ऐसे में कोई भी ऑफिस या जहां पर एक से ज्यादा लोग एकत्रित हो उस जगह पर संक्रमण का प्रसार तेजी से हो सकता है। डब्ल्यूएचओ ने भी इसी बारे में एक पोस्टर जारी करते हुए हमसब को सचेत किया है। लोगो के भीड़ भाड़ या ऑफिस जा रहे लोगों को विशेष सावधानियां बरतते की आवश्यकता है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

लोगो के थोड़ी सी लापरवाही कोविड को दुबारा दे सकती हैं निमंत्रण सोनपुर--- कोरोना से पूर्णतः पाबंदी हटाने के बाद फिर से लोगो के लापरवाही के कारण संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हो सकती हैं । ऐसे में कोई भी ऑफिस या जहां पर एक से ज्यादा लोग एकत्रित हो उस जगह पर संक्रमण का प्रसार तेजी से हो सकता है। डब्ल्यूएचओ ने भी इसी बारे में एक पोस्टर जारी करते हुए हमसब को सचेत किया है। लोगो के भीड़ भाड़ या ऑफिस जा रहे लोगों को विशेष सावधानियां बरतते की आवश्यकता है। हमें कभी भी यह नहीं भूलना चाहिए कि सिर्फ कोरोना के मामले कम हुए हैं। वायरस हमारे बीच अब भी मौजूद है। ऐसे में कोरोना से बचाव को लेकर बरती जाने वाली सावधानियों में कोई लापरवाही नहीं करनी चाहिए। सभी लोगों को मास्क पहनकर रखना चाहिए। मास्क का उपयोग करके कोरोना के संक्रमण से बचाव किया जा सकता है।बार बार हाथों की सफाई जरूरी है । लोगो से बात करते समय थोड़ी दूर से ही बात करे । मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग बराबर करे । जिससे करो ना महामारी से बचा जा सके ।

मुजफ्फरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहरी में टीकाकरण किया गया। जिसमें 18+ के महिला एवं पुरूष ने भाग लिया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

दरौदा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोनावायरस से बचाव हेतु टीकाकरण अभियान के तहत 12 प्लस 18 प्लस एवं अन्यलोगों को टीका दी दी गई इस संबंध में स्वास्थ्य कर्मियों का कहना था कि प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांव से लोग आए हुए थे जिन्हें कोरोना वायरस से बचाव हेतु प्रथम व द्वितीय डोज एवं बूस्टर डोज दी गई स्वास्थ्य कर्मियों का कहना था कि टीकाकरण अभियान जोरों से चलाया जाता है समय-समय पर विशेष टीकाकरण अभियान भी आयोजित की जाती है

दरौदा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोनावायरस से बचाव हेतु टीकाकरण अभियान के तहत 12 प्लस 18 प्लस एवं अन्य लोगों को आज टिका दी गई इस संबंध में स्वास्थ्य कर्मियों का कहना था कि प्रखंड क्षेत्र में टीकाकरण अभियान काफी जोर-शोर से चलाया जा रहा हैहै अधिक से अधिक लोगों को टीका दी जाए इसको लेकर समय-समय पर विशेष कैंप का भी आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में आज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आज 12 प्लस 18 प्लस एवं अन्य लोगों को टीका दी गई

वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अलग-अलग उम्र के लाभार्थियों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है। टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने के लिए विभिन्न स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। जिले में टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 31 जुलाई तक हर घर दस्तक अभियान चलाया जायेगा। इसको लेकर राज्य स्तर से सिविल सर्जन और जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। जिले में टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों के लिए पंचायतवार और वार्डवार माइक्रोप्लान तैयार कर टीकाकरण किया जायेगा। सहयोगी संस्थाओं से ली जायेगी मदद: जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार पाण्डेय ने बताया कि हर घर दस्तक अभियान को सफल बनाने के लिए अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित किया जायेगा। इसके लिए सभी सहयोगी संस्थाओं से मदद ली जायेगी। केयर इंडिया, विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ, जीविका और पंचायत प्रतिनिधियों से सहयोग लिया जायेगा। 01 जून से 31 जुलाई तक सभी आयु श्रेणी का पंचायतवार हर घर दस्तक कार्यक्रम अन्तर्गत टीकाकृत करना है। सभी प्रीकॉशन डोज ड्यू के अनुसार एवं 12 से14, 15 से 18, 18 से 59 एवं 60+ के सभी लाभार्थियों को टीकाकृत करना है।सिविल सर्जन डॉ. यदुवंश कुमार शर्मा ने कहा कि पहले तथा दूसरे डोज लेने के नौ माह बाद प्रीकॉशनरी डोज यानि बूस्डर डोज अवश्य लें। 12 वर्ष तथा इससे अधिक उम्र के सभी लोग अपना टीकाकरण जरूर करायें।