Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
दरौदा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 0 से लेकर 5 वर्ष के बच्चों को बीसीजी समेत, अन्य रोगप्रतिरोधक क्षमता की टिका दी गई इस संबंध में स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांव से लगभग दो दर्जन के कड़ी में महिलाएं अपने बच्चों को लेकर आई हुई थी जहां पर बच्चों को बीसीजी समेत अन्य रोगप्रतिरोधक क्षमता टिका दी गई स्वस्थ कन्या ने कहा कि बच्चों को समय-समय पर टीकाकरण खाते रहना चाहिए जिससे बच्चे स्वस्थ रहते हैं तथा उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है
रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र में सूखे जैसे हालात होने और सरकार द्वारा डीजल पर आने वाले खर्च का अनुदान वास देने की घोषणा किए जाने के बाद किसान फॉर्म भरने में खूब दिलचस्पी दिखा रहे हैं फार्म की दुकान पर डीजल अनुदान का फॉर्म की खूब बिक्री खूब हो गई है पेट्रोल पंप पर डीजल लेकर साइबर का या मोबाइल से इसका फॉर्म भरवाड़
रघुनाथ प्रखंड क्षेत्र में किस आवारा जंगली पशुओं से लेकर परेशान है एक तरफ बंधन लेंगो किसानों के लिए परेशानी का सभा बनाए तो दूसरी नीलगाय टेंशन बन गई है रात में कौन कहे भरी दोपहर में गांव के बदले में लगी सब्जियों के आकार चैट कर दे रही है आवारा कुत्ता भैंस सांड को भागते भागते किसान परेशान है
रघुनाथपुर प्रखंड के गोपी पत्तियां पंचायत भवन परिषद में प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार के अध्यक्षता में धर्म संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास योजनाओं को जनता के बिछुआ का कहा कि सरकार सभी योजनाओं को जनता के लिए चल रही है विभिन्न योजना महिलाओं में कारगर सिद्ध हो रहा है
दरौदा थाना क्षेत्र के भीखबन गांव के समीप नहर में बात एक युवक का सॉन्ग बड़ा मत किया गया इस संबंध में सूत्रों का कहना था कि नहर में बातें 100 को देख ग्रामीणों ने द्रोण पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही दामोदर पुलिस घटना सब पहुंच गई इस संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बढ़िया के तरफ से भीखबन तक की भागवत चेतन छपरा होते हुए छपरा के तरफ के नहर जाती है इन दिनों में का पानी का भाव है बहता जा रहा था
दरौदा एकमा मुख्य मार्ग पर ठोकर से टकराकर असंतुलित होकर एक बाइक चालक गिर गया जिसे गंभीर चोटे लग गई घटना के संबंध में सूत्रों का कहना था की बाइक चालक दरौदा से एकमा जा रहा था तभी उसकी बाइक शाम के वक्त अंधेरे होने के कारण एक ठोकर से टकरा गई जिसके कारण असंतुलित होगा गिर गया जिसे वह घायल हो गया जा रहे राहगीरों की मदद से उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया बाइक चालक एकमा थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है
सिवान जिला के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के माझी गुठनी मुख मार्ग पर वाहनों के जाम के कारण यात्री एवं ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा वाहनों के जाम के कारण, रघुनाथपुर से गुठनी दरौली एवं उन स्थान पर जाने वाले लोगों को अविलंब हुई तथा परेशानी का सामना करना पड़ा
दरौदा थाना क्षेत्र के दरौदा गांव में बाइक सभा उपलब्धियां द्वारा फायरिंग करने के मामले में प्राथमिक की दर्ज कर दी गई है इस संबंध में सूत्रों का कहना था कि दरौदा निवासी तारिक हसन दिलवाई कहा है कि उनके घर के सामने मोटरसाइकिल पर सवाल अपराधियों ने फायरिंग की वह अपने दरवाजे पर बैठे थे तभी काले रंग के मोटरसाइकिल पर सवार मुंह बांध के तीन अपराधी फायरिंग कर भाग गए सूचना मिलने पर घटनास्थल पर गई पुलिस ने दो को खागी बड़ा मत थी इस मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन जांच में जुट गया है