Transcript Unavailable.
लोको पायलट फॉर्म में हुई गलती को 29 फरवरी तक सुधार सकते हैं
नमस्ते मोलानी निर्मला देवी को रोकने के लिए बहुत - बहुत धन्यवाद , आपके गांव में विरोध इतना बुरा कैसे है कि हमारे घर से जल गया है ।
मुजफ्फरपुर गणेश विवाह वन में जिला कोऑर्डिनेटर मिथिलेश कुमार सिंह व शशीरंजन श्री वास्व के द्वारा बैठक रखा गया औराई प्रखंड समेत 16 प्रखंड के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर वह पंचायत असिस्टेंट इस बैठक में सम्मिलित हुए वैनिला किस तरह का पौधा है इसके खेती करने से किस को क्या लाभ मिलेगा संबंधित विषय पर किया गया चर्चा जिला कोऑर्डिनेटर के द्वारा दिया गया महत्वपूर्ण जानकारी वार्ड असिस्टेंट की बहाली लेकर विशेष प्रकाश डाला गया प्रखंड के सभी पंचायत में वार्ड असिस्टेंट की बहाली होनी है जिला कोऑर्डिनेटर से विशेष जानकारी लेकर संपर्क करें मिथिलेश कुमार सिंह 8210179625 , शशिरंजन श्रीवास्तव 9835850157
राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए संजय कुमार झा
मोबाइल वाणी में काम कर रहे हैं अच्छा लग रहा है
नमस्ते सर , हम सुनीता कुमारी सिमरा पंचायत , बंदरा ब्लॉक से बोल रही हैं , हमने मोबाइल वानी में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार और लड़कों और लड़कियों के खिलाफ भेदभाव के बारे में बहुत सारी जानकारी सुनी है ।
हैलो मोबाइल वानी श्रोता , मेरा नाम अंजू है , मैं बदरा ब्लॉक से हूँ , मेरे पास नौकरी है । जुड़ने से हमें अच्छा लगा कि हम आगे बढ़ रहे हैं । आत्मनिर्भरता का क्या अर्थ है ? आत्मनिर्भरता का अर्थ है अपने आप पर निर्भर रहना । व्यक्ति दूसरों के मुँह को नहीं देखते हैं , वे समाज में आत्मनिर्भर होते हैं , चाहे परिवार में हर जगह आत्मनिर्भरता की विशेषता कुछ भी हो । आत्मविश्वास में वृद्धि आत्मनिर्भर व्यक्ति में दूसरों की तुलना में अधिक आत्मविश्वास होता है साहस में वृद्धि आत्मनिर्भर व्यक्ति अब लालची व्यक्ति नहीं रहता है । नेतृत्व की गुणवत्ता में अधिक साहस होता है और आश्रितों के नेतृत्व की गुणवत्ता में वृद्धि होती है । आत्मनिर्भरता का आधार क्या है ? मेरे विचार में , आत्मविश्वास आत्मनिर्भरता का मुख्य आधार है । आत्मविश्वास जिम्मेदारी और जवाबदेही है । आत्मविश्वास ही कारण है कि आत्मनिर्भरता महत्वपूर्ण है । बहनों , आत्मनिर्भरता आत्मविश्वास बढ़ाने में सहायक होती है , जिससे सफलता का मार्ग आसान हो जाता है ।
घर बैठे दीदी को रोजगार मिलना चाहिए ताकि उनको फायदा हो सके
मेरा नाम प्रेमा देवी है और मैं मुज़फ़्फ़रपुर ज़िले से बोल रहा हूँ ।