नयागांव परसम टोला गांव निवासी काजल कुमारी अजीत कुमार से प्रेम कर रहे थे मुजफ्फरपुर जिला के मधुपुर गांव निवासी के साथ लड़की के पिता जब बात करने गए लड़का के परिजन दहेज का मांग किय दहेज में दो पहिया गाड़ी और नगद पैसे का मांग रखा गया लड़की के पिता वापस लौटा आये उसके बाद लड़का , लड़की के घर अचानक पहुंच गया शादी के लिए राजी हो दोनों प्रेमी जोड़ी को रचा दी गई शादी गांव समाज और लड़की के परिजन वर वधु को दिए आशीर्वाद शादी समारोह संपन्न हुआ। अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी खबर सुनें